Patna: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए और आईएनडीआईए गठबंधन पर प्रहार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने रविवार को कहा कि आप चाहे कितनी भी पार्टी मिलकर कोई भी एलायंस बना ले पर जीत की गारंटी मोदी के अलावा कोई दे ही नहीं सकता है। इसीलिए तो कहते हैं, “एक अकेला सब पर भारी”।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री के ऊपर जिस तरह के अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था, हमारी पार्टी के बारे में दुष्प्रचार कर जनता को भरमाने का प्रयास किया गया था, अब चाचा, भतीजा, बुआ और जो भी हो वह खुद ही तय कर लें कि बाजार में रेवड़ी का ठेला लगाने की आवश्यकता किनको है?
बाकी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सेमीफाइनल में मिली हार से भी यदि इन्हें सीख नहीं मिल रही है तो आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा लें लेकिन होगा यही, देश की जनता का प्यार विश्वास नरेन्द्र मोदी के ऊपर है और एक बार फिर मोदी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी। तीन राज्याें से आये परिणाम से यह सिद्ध हो गया है कि अब जनता भारत को तोड़ने वाले के बदले जोड़ने वाले पर भरोसा करती है। जातिवाद-परिवारवाद के बदले विकास की राजनीति करने वाली पार्टी की सोच का साथ देती है। आज का परिणाम हमारे नरेंद्र मोदी के संकल्प अखंड भारत के निर्माण को और मजबूती प्रदान करेगा। ऋतुराज सिन्हा ने इस जीत को भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जीत बताया है।
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तो झांकी है, अब बिहार बाकी है: सम्राट चौधरी
राज्यस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरे देश की जनता ने मान लिया है। इस देश में एक ही गारंटी चलेगी और उसका नाम है मोदी गारंटी। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान झांकी है। अब बिहार बाकी है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी कार्यकर्ताओं और जनता को ढेरों बधाई।
सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कांग्रेस तेरे पाप समाप्त नहीं होंगे, जबतक कांग्रेस समाप्त नहीं होगी। तीन दिसंबर, 1984 को भोपाल में भीषण गैस कांड हुआ था। इस घटना में हजारों लोगों की मृत्यु हुई थी लेकिन कांग्रेस ने हत्यारे एंडरसन को सजा-ए-मौत न देकर भागने के लिए फ्लाइट दिया।
मोदी की गारंटी ने सुनिश्चित की जीत, लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीतेगी भाजपा-सैयद शाहनवाज
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के हर एक सिपाही ने देशवासियों के खिदमत में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरे देश में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विपक्ष का एक भी प्रपंच काम नहीं आया और भाजपा की जीत सुनिश्चित हुई। तेलंगाना में भी भाजपा का जनाधार काफी बढ़ा है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को जितना निशाना बनाया, देश की जनता ने उतना ही ज्यादा प्यार प्रधानमंत्री मोदी को दिया। प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास की गारंटी हैं, गरीबों के उत्थान की गारंटी हैं, गांव गांव में विकास के नए प्रतिमान गढ़ने की गारंटी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में विकासोन्मुख राजनीति का नया पैमाना और प्रतिमान गढ़ा है, जहां तक पहुंचना किसी हाल में विपक्ष के लिए मुमकिन नहीं । पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से देश और देशवासियों की खिदमत की है, विधानसभा चुनावों के जनादेश के रूप में उसी का इनाम मिला है।
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ विधानसभा चुनाव की जीत नहीं है, 2024 के जनादेश की भी झांकी है। देशवासियों के दिल में जिस तरह मोदी रच बस गए हैं, 2024 के महाचुनाव में भी देशवासियों का प्यार भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलना तय है। मोदी की गारंटी से 2024 में भी भाजपा को महाविजय हासिल होगी। 2025 में बिहार में भी प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा।