पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया। जारी किए गए घोषणा पत्र में युवाओं के लिए रोजगार पोर्टल बनाने जीवका मित्र को वेतन देने, हर घर हर खेत में बिजली पहुंचाने सहित कई वादे किए गए हैं। चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अगर राज्य में दोबारा से नीतीश कुमार की जीत होती है तो बिहार हार जाएगा। हमारा प्रदेश पुनः बर्बादी के कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा।
चिराग ने कहा की नीतीश युवा विरोधी हैं। हमें मौका दीजिए 20 दिनों में बदलाव लाकर दिखाएंगे। मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अपने दृष्टिकोण को सामने रखा है। चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद जातीयता व सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहा हो उससे बिहार के विकास की कल्पना करना बेईमानी है।
चिराग कहा की यहां राज्य मुख्यमंत्री के बजाय अधिकारी चला रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राज्य के अंदर से जातीयता और सांप्रदायिकता को दूर करने के बजाए यहां के दलितों को महा दलित और पिछड़ों को अति पिछड़ा वर्ग में बांटकर राजनीति की जा रही है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था और छात्रों की हालत बदतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दशकों से बिहार में विकास की सिर्फ चर्चा ही हो रही है। लेकिन वास्तव में धरातल पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की जा रही है।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासनकाल में कई उद्योग धंधों पर ताला लग गया है। वहीं मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिहार समुद्र के किनारे नहीं है जिसके कारण यहां उद्योग धंधे नहीं लग रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब और हरियाणा कौन से समुद्र के किनारे हैं। चिराग पासवान ने कहा कि देश में विकास के नित्य नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। लेकिन बिहार में विकास को लेकर मापदंड बेहद छोटा है। यहां की सरकार नली व गली के अलावा हर खेत में पानी पहुंचाने की योजना पर ही काम कर रही है। जबकि यह सभी कार्य 15 साल पहले हो जाने चाहिए थे। मौके पर उन्होंने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि उनका कहना था कि शेर होगा तो जंगल चीरकर निकलेगा मैं शेर का बच्चा हूं।