पटना।
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राहुल और ओवैसी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने व पाकिस्तान को उसके करतूतों की सजा देने पर इन लोगों को पीड़ा हो रही है। वे इसका बार-बार विरोध करते हैं। ये सब कार्रवाई राहुल गांधी और ओवैसी के गले नहीं उतर रही है। योगी ने कहा कि क्या आप इन दोनों से देश की हितों की कल्पना करते हैं। क्या यह देश का भला करेंगे। योगी ने कहा कि देश के दुश्मन जो भारत के अंदर आतंकवाद फैला रहे हो, जो पाकिस्तान के हित की बात कर रहे हो, उनसे उम्मीद ही क्या कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को लगातार दूसरे दिन जमुई, भोजपुर व तरारी विधानसभा क्षेत्रों के अलावा पटना के पालीगंज में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का हर नौजवान जानता है कि देश अभी सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ओवैसी पाकिस्तान के जय जयकार में लगे हैं। वे देश का हित कैसे करेंगे।
कांग्रेस व राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने विकास के जगह पर घोटाला किया
राजद के तेजस्वी यादव द्वारा राज्य के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि यह बताएं कि 15 सालों के उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार के कितने नौजवानों को नौकरी दी गई। अगर उनकी सरकार में यहां के गरीबों का उत्थान किया जाता तो आज सरकार को गरीबों को मकान, गैस कनेक्शन से लेकर सारी सुविधाएं पहले ही मिल गई होती। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो देश के हितेषी हैं वह पीएम मोदी के साथ खड़े हैं। जनता से आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद भाजपा ने अपनी घोषणा के अनुरूप अयोध्या में मंदिर निर्माण का शिलान्यास कराया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही हमारा मंत्र है। मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके लिए परिवार ही पार्टी और पार्टी ही देश है।