Begusarai: बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी अजय सहनी की गत 19 नवंबर को गला दबाकर हत्या कर बांध किनारे झाड़ी में शव छिपाने के मामले का पुलिस ने चार दिनों में उद्भेदन कर लिया है। मृतक के भाई के द्वारा भाभी से प्रेम-प्रसंग को लेकर अपने दोस्तों के साथ षडयंत्र रचकर हत्या की गई थी। घटना में शामिल मृतक के भाई एवं पत्नी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार की देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा सूचना-आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल मृतक के भाई धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी, मृतक की पत्नी अंजली देवी, चंदन सहनी तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के तकिया अहियापुर निवासी सौरभ सहनी एवं गौरी सहनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पूछताछ में बताया गया कि अजय सहनी की पत्नी अंजली देवी का अपने देवर धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी से प्रेम प्रसंग था। कुछ माह पूर्व अजय सहनी (मृतक) द्वारा अपने भाई एवं पत्नी को अपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए दिल्ली से भगा दिया गया था। छठ पूजा के अवसर पर जब अजय सहनी अपने घर राजापुर आया तो उसके भाई धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी ने हत्या कर दी।
धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर षडयंत्र रचते हुए चंदन सहनी से अपने भाई अजय सहनी को बांध पर बुलाया तथा योजना के अनुसार गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया गया था। लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए चार दिनों के अंदर हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मृतक की पत्नी एवं भाई सहित सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।