Koderma: सदर प्रखंड कोडरमा के इंदरवा पंचायत के बलरोटांड और गोसाईटोला में गोलगप्पे खाने के बाद करीब 100 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सभी लोगों ने गांव में आए ठेले से गोलगप्पे खाया था। इसके बाद रात से सभी की तबीयत खराब होने लगी जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत थी।
शनिवार की सुबह सभी के परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों में रौशन कुमार ( 12 ), रौशनी कुमारी (10 ), रितिक कुमार ( 9 ), दीपांशु कुमार (2 ), ऋषि कुमार (6 ), वर्षा कुमारी (9 ), रियांश कुमार ( 5 ), निशु कुमारी (12 ), सोनू कुमार ( 21 ), ममता देवी ( 24 ), गीता देवी (50 ), काजल कुमारी (16 ), काजल कुमारी (26 ), सिद्धार्थ कुमार ( 8 ), सतीश कुमार ( 10 ), सत्यम कुमार ( 5 ), आशीष कुमार ( 12), शिवम कुमार ( 11 ), अमित कुमार (10 ), वर्षा कुमारी ( 10 ) सहित अन्य शामिल हैं।
इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुॅचने के बाद वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रमोद कुमार मौजूद नहीं थे। जिसे लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर बात चिकित्सक जतब अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने खूब खरी खोटी सुनायी। सूचना मिलने के बाद विधायक नीरा यादव सहित उपायुक्त मेघा भारद्वाज पे सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों से मिली। उन्होने चिकित्सकों रं एवं अस्पताल कर्मियों को अवाश्यक निर्देश दिया ।