Begusarai: केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नवरात्रि के दौरान चल रहे सभी स्तर के प्रशिक्षण को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का स्वागत किया है।गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार बहरी और नास्तिक है। जनता के आक्रोश के बिना उन्हें बातें समझ में नहीं आती है। दुर्गा पूजा के दौरान प्रशिक्षण स्थगित करना अच्छी बात है।
उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को गिरिराज सिंह ने राज्यपाल से मिलकर हिंदुओं के त्योहार पर अघोषित पाबंदी पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया था।इसके बाद आज राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना ने पत्र जारी कर प्रशिक्षण स्थगित कर दिया है। कहा गया है कि राज्य के सभी स्तर के जो प्रशिक्षण 16 से 21 अक्टूबर तक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित है, उसे 17 अक्टूबर से अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। प्रशिक्षण अधूरा माना जाएगा तथा पूरा करने के लिए बाद में आदेश दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह ने बिहार के राज्यपाल से मिलकर उन्हें बेगूसराय एवं बिहार की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। गिरिराज सिंह ने कहा था कि बिहार सरकार द्वारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू समुदाय विशेष कर दलित और पिछड़े वर्ग पर अत्याचार किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया था।उन्होंने नवरात्रि में शिक्षकों का प्रशिक्षण कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी थी। बताया गया था कि नवरात्र से प्रारंभ दुर्गापूजा और त्यौहारों के महीने में अघोषित पाबंदी तथा प्रदेश भर में पूजा समितियों पर अघोषित पाबंदी संविधान में हिंदुओं के धार्मिक तथा नागरिक स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है। प्रदेश हित में इन विषयों पर सीधा संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।