Begusarai: । केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस के विभिन्न इकाइयों के लिए रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बेगूसराय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भारी बवाल हो गया। विभागीय निर्देश के अनुसार मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले बंद कर दिया गया। जिसके कारण काफी हो हंगामा मचा तथा हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। एमआरजेडी कॉलेज एवं एसके महिला कॉलेज में हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमलोग पहले से ही कतारबद्ध थे। लेकिन नौ बजते ही परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। वीक्षक दस मिनट लेट आए तो कोई बात नहीं, लेकिन हम लोग लाइन में खड़े रहे। सिर्फ इसी दोनों सेंटर पर डेढ़ सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए।
छात्रों ने बताया कि लाइन लगने से पहले शहर के जाम में फंसना पड़ा। दूर-दूर से आए थे, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने एक भी नहीं सुनी। दो मिनट लेट होने पर अंदर जाने देने का अनुरोध किया तो लाठी चला दिया गया, आखिर हमारी गलती क्या है। इधर, परीक्षार्थियों का हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने जब हल्का लाठी चार्ज कर दिया तो मौके पर अपना अफरा-तफरी मच गई। भागम भागी में कई छात्र एवं अभिभावक भी चोटिल हो गए।
इससे आक्रोशित कुछ परीक्षार्थियों ने पुलिस पर भी पत्थर चलाया, जिसमें दो-तीन पुलिसकर्मी चोटिल हुए। इधर हंगामा की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह एवं डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। लेकिन