Nawada: जिले के रजौली थानाक्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के सपही में बुधवार को झारखंड पुलिस तथा नवादा जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने लाखों रुपए मूल्य का अभ्रक लदा शक्तिमान वाहन जप्त किया है। मामले में इस कारोबार में शामिल एक अबरक माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि अबरक का अवैध खनन कर शक्तिमान से लाया जा रहा है। सूचना के आलोक में विशेष टीम गठित किया गया ।उसके बाद झारखंड पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। इसी दौरान सपही मुख्य मार्ग से अबरक लदा एक शक्तिमान ट्रक को जप्त किया गया इस कारोबार में शामिल सपही निवासी नाथन साव के पुत्र दिनेश साव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान एसआई विशाल कुमार,फोरेस्टर राजू वर्मा,सिरदला वनरक्षी अभिषेक मिश्रा के साथ कोडरमा पुलिस मौजूद थे।
गौरतलब हो कि अपराधियों तथा तस्करों द्वारा इन इलाकों में बड़े पैमाने पर खनन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध उत्खनन कर महीने में करोड़ों रुपए मूल्य के अभ्रक की तस्करी की जा रही है। अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने भी पूर्व में जांच कर अबरख माफिया पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे ।लेकिन रुपए कमाई की लालच में रजौली पुलिस और यह अधिकारियों के आदेश की भी अनदेखी कर अभ्रक माफियाओं को खुली छूट दे रखी है।