कोडरमा।
जिले में भू-माफियाओं की दादागिरी से आमजन पूरी तरह हलकान हैं। भू-माफियाओं से लोगों को छुटकारा दिलाने में स्थानीय प्रशासन व अंचल कार्यालय भी निकम्मा साबित हो रहा हैं। रविवार को भू-माफियाओं के आतंक से परेशान होकर झुमरीतिलैया शहर के महाराणा प्रताप के समीप रहने वाले राम प्रसाद सोनी अपने पूरे परिवार के साथ महाराणा प्रताप चौक के समीप एनएच पर धरने पर बैठ गए। उनके धरने पर बैठने के कारण एनएच पर लगभग 2 घंटे तक वाहनों का आवागमन बंद रहा ।परिवार के धरने पर बैठने और सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह वह नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश कुमार ने धरने पर बैठे परिवार के सदस्यों को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इधर इस मामले में पुलिस ने जाम में बैठे परिवार के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मौके पर पीड़ित परिवार के सदस्य राम प्रसाद सोनी ने बताया कि उनके जमीन पर पिछले कई माह से भू-माफिया नजर गड़ाए बैठे हैं। इस दौरान उनके द्वारा लगातार जमीन को कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में उन्होंने कई बार स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय से गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। वही उन्होंने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी है। हाई कोर्ट द्वारा स्टे आर्डर भी जारी किया गया है। साथ ही आदेश की अवहेलना को लेकर उनके द्वारा कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट भी किया गया है। इसके बावजूद भूमाफिया रविवार की सुबह एक बार फिर उनके जमीन पर आकर चारदीवारी को तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान जब वह जमीन पर पहुंचे तो भू-माफियाओं ने उन्हें जान मारने और रंगदारी देने की धमकी दी। जिसकी सूचना थाने को दिए जाने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। जिसके बाद वे सड़क पर धरने देने को विवश हुए।