Begusarai: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पढ़ने के लिए घर से निकलने के बाद लापता हुई तीनों छात्रा शनिवार को लखनऊ में मिल गई है। जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ नहीं बता रही है। परिजनों ने तीनों बच्ची के लखनऊ में मिलने की पुष्टि की है लेकिन वह भी इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं। तीनों बच्चियों को वहां से लाया जा रहा है। उसके बाद कल इस मामले में कुछ खुलासा हो सकता है। हालांकि चर्चा है कि तीनों बच्ची के साथ एक लड़के को भी पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के चकबल्ली निवासी मोहम्मद सुल्तान के परिवार की तीन बच्ची शुक्रवार को करीब 11:30 बजे घर से पढ़ने के लिए जाने की बात निकली थी। जिसमें से दो बच्ची क्रांति पार्वती उच्च विद्यालय महना एवं एक बच्ची महिला महाविद्यालय बीहट की छात्रा है।
परिजनों का कहना है कि क्रांति पार्वती उच्च विद्यालय महना में नवम वर्ग पढ़ने वाली दो बच्ची एवं महिला कॉलेज बीहट में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम में छुट्टी समय जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन में पता चला कि तीनों अपने विद्यालय और महाविद्यालय पहुंची ही नहीं।
इसके बाद हम सब बेचैन हो गए, लगातार खोजबीन करना शुरू किया। जिसके बाद देर शाम में मामले की सूचना थाना को दी। रातभर खोजबीन करते रहे हैं। शनिवार घटना की लिखित सूचना थाना को दी गई। सूत्रों के अनुसार सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई तथा बरौनी स्टेशन के फुटेज में तीनों लड़की देखी गई और इसी के आधार पर उसे लखनऊ में बरामद किया जा सका है।
परिजनों का कहना है कि तीनों बच्ची घर में बिना बताए लखनऊ में रह रहे अपने रिश्तेदार से मिलने चली गई थी। वहां पहुंचने के बाद इसकी जानकारी मिली। लेकिन सूत्र बताते हैं कि तीनों किसी लड़के के चक्कर में फरार हुई थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे बरामद कर लिया गया।