धनबाद।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी कतरास थाना अंतर्गत निचितपुर निवासी राजेश गुप्ता के आवास पर रविवार की सुबह अपराधियों द्वारा बम व गोली चलाए जाने की घटना से आक्रोशित विधायक ढुल्लू महतो व उनके सैकड़ों समर्थकों ने कतरास थाना चौक के समीप सड़क जाम कर दिया। वहीं विधायक ढुल्लू महतो खुद थाना परिसर में जमीन पर धरने पर बैठ गए।
विधायक के धरने पर बैठने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गई। विधायक को थाना प्रभारी आरएसलाल ने काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वे धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। वहीं मामले की सूचना पर थाना पहुंचे डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने विधायक को 3 दिनों के अंदर गोलाबारी में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद विधायक व उनके समर्थकों द्वारा धरना व सड़क जाम समाप्त कर दिया गया।
सड़क जाम होने से कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इधर विधायक महतो ने कहा कि पिछले 1 साल से उनके समर्थकों के घरों पर बम व गोली चल रही है। लेकिन प्रशासन चुप बैठा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारे लोगों को मारने की छूट दे रखी है। विधायक ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में अपराधियों का आतंक है। प्रशासन हम लोगों को जेल में डाल दे। मौके पर विधायक समर्थकों ने राज्य के मुख्यमंत्री व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।