Motihari: जिले के प्रमुख सीमाई शहर रक्सौल नगर परिषद में ठेका पर प्रति माह साढ़े आठ हजार पर रुपया कमानेवाले एक सफाईकर्मी को जीएसटी ने 56 लाख रुपये होने का नोटिस थमा दिया है। नोटिस मिलने के बाद सफाईकर्मी बबलू परेशान हो गया है। हर किसी से न्याय की गुहार लगा रहा है।
बबलू ने बताया कि उसे सेंट्रल जीएसटी ऑफिस से एक नोटिस आया, जिसे उसने किसी और के माध्यम से पढ़वाया। तब पता चला कि उसको बकाए की 56 लाख 47 हजार 18 रुपया जीएसटी के तौर पर चुकता करना है। जीएसटी की नोटिस में बबलू कुमार राऊत को राऊत ट्रेडिंग नामक एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक के रूप में दिखाया गया है और जीएसटी की तरफ से सफाईकर्मी बब्लू को दिया गया था।
बबलू ने बताया किी नोटिशा मिलने के बाद वह जीएसटी कार्यालय गया तो वहां पता चला कि उसका मोबाइल नंबर को छोड़ सभी जानकारी उसी से मेल खाती है । जीएसटी कार्यालय में पता बब्लू कुमार राऊत, पिता माया राऊत, वार्ड नम्बर-01, बड़ा परेऊवा, रक्सौल दर्ज था।
इस संबंध में जीएसटी कार्यालय में कार्यरत कर्मी ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दिया गया है, उनके अनुसार वरीय अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे।