Nawada: । रोह थाना क्षेत्र में स्तिथ देवा किसान पेट्रोल पंप से 30 मई को हुए 10 लाख रुपए लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने साजिशकर्ता पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया की पेट्रोल पंप के कर्मी द्वारा ही लूट का षड्यंत्र रचा था। पेट्रोल पंप कर्मी से कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी । आवेदक पांडेय गंगौट गांव के निवासी मनोज कुमार (पेट्रोल पंप का कर्मी) पिता चंद्र भूषण के द्वारा स्थानीय थाने में 10 लूट की घटना का झूठा रपट दर्ज कराया था।
लूट की योजना का मास्टर माइंड पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज कुमार ने रूपये को अपने ही हित में उपयोग के लिए ये लूट का षड्यंत्र रचा थाऔर थाने में झूठा रपट दर्ज कराया । मनोज पेट्रोल पंप मालिक महेंद्र सिंह का चचेरा भाई भी बताया जाता है जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से महेंद्र सिंह के साथ रह रहा था। कर्मी ने 30 मई को थाने में लूट की रिर्पोट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि कादिर गंज थाना क्षेत्र के पचंभा मोड़ के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई थी