पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में विभिन्न जगहों पर 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर को सासाराम से होगी। उसी दिन प्रधानमंत्री गया और भागलपुर में भी सभा को संबोधित करेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए पीएम तीन रैलियों के माध्यम से 71 विधानसभा सीटों पर खड़े एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। उनकी अन्य 9 रैलियां दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए होगी। सभी रैलियों में जदयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सहयोगी दलों के मुख्य नेता मौजूद रहेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पटना में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान भी होगा। इसके बाद 1 नवंबर को प्रधानमंत्री छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं अंतिम रैली 3 नवंबर को होगी। उस दिन पीएम मोदी पश्चिम चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों पर भी मतदान है। फडणवीस ने बताया कि जिस जिले में प्रधानमंत्री की रैली होगी,उसके सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर मोदी के भाषण का डायरेक्ट टेलीकास्ट किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पीएम के भाषण को सुन सके।