बांका।
बिहार में लालटेन युग की समाप्ति हो चुकी है। यहां की जनता फिर से किसी के झांसे में नहीं आने वाली है। यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अमरपुर के बलुवा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। नीतीश ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल पूर्व बिहार की क्या स्थिति थी और आज का माहौल क्या है, यह यहां के लोगों से छिपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां के लोगों को भय के माहौल से बाहर निकाल कर विकास के माहौल में जीने का वातावरण बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए की सरकार ने सबका साथ और सबका विकास की तर्ज पर लोगों की सेवा की है। समाज के पिछले पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं को नगर निकाय व पंचायत चुनाव में सरकार ने 50 फ़ीसदी आरक्षण व सरकारी नौकरियों में 35 फ़ीसदी आरक्षण देकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। वहीं सरकार ने सात निश्चय योजना को जमीन पर उतारने का काम पूरा किया। वही सात निश्चय टू के तहत अगली सरकार बनने पर हर खेत तक पानी, हर घर तक बिजली व अन्य विकासोन्मुखी कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा। सभा को भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, सांसद गिरधारी यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष विकास सिंह, विधायक जनार्दन मांझी सहित कई नेताओं ने भी संबोधित किया।