धनबाद
महुदा थाना अंतर्गत दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट में मंगलवार को दो सगे भाइयों की नदी में डूब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान भटमुरना निवासी बीसीसीएल कर्मी मनोज पाठक के पुत्र रोशन कुमार पाठक उम्र 18 वर्ष एवं चंदन कुमार पाठक उम्र 16 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार भटपुरवा निवासी बीसीसीएल कर्मी मनोज पाठक एकादशी को लेकर पूजा अर्चना करने के लिए अपनी पत्नी , दो पुत्री व 2 पुत्र के साथ दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट पर स्नान के लिए गए थे। इस दौरान छोटा भाई चंदन पाठक नदी में नहाने उतरा और तेज धार में बहने लगा। उसे बहता देख उसका बड़ा भाई रोशन पाठक बचाने के लिए नदी में कूद गया। वह भी पानी में बहने लगा। दोनों पुत्रों को पानी में बहता देख पिता मनोज पाठक एवं बच्चों की मां भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। वे सभी लोग तैरने नहीं जानते थे। इस कारण सभी पानी में बहने लगे। मौके पर घाट पर खड़ी बहनों ने चिल्लाना शुरू किया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने नदी में छलांग लगाकर बहते लोगों में मां और पिता को बचा लिया। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद चंदन पाठक को नदी से निकाल कर उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी इलाके में फैलने के बाद वहां भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। काफी देर के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं ग्राम रक्षा दल के लोगों ने नदी से रोशन पाठक का शव बाहर निकाला। जानकारी पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर विधायक ढुल्लू महतो ने प्रशासन से वहां गोताखोर टीम की तैनाती करने की बात कही। मृतक दोनों बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर श्यामली में 12वीं व छठी वर्ग के छात्र बताए गए हैं। मृतक के पिता बीसीसीएल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत हैं।