Purnia: बिहार का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह अपने आठ साथियों के साथ पूर्णिया से गिरफ्तार हुआ है । यह गिरफ्तारी एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस द्वारा की गई है । बिट्टू सिंह के पास से एके-47 के जिंदा कारतूस, एक राइफल और देसी कट्टा भी बरामद हुआ है ।
पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि बिट्टू सिंह और उसके साथी अररिया फारबिसगंज के इलाके में सोना चांदी व्यवसायी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे । जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी और उसी आधार पर बिट्टू सिंह और 8 अन्य साथियों की गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तारी के बाद बिट्टू सिंह की पत्नी अनुप्रिया सिंह पुलिस के पास पहुंच कर सभी आरोपों को बेबुनियाद ठहराया है । अनुप्रिया ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत उनके पति की गिरफ्तारी की गई है। पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था । पिछले 2 वर्षों से वे बाहर रह रहे हैं और किसी तरह की कोई घटना को अंजाम नहीं दिए हैं । यह पूरी तरह राजनीतिक साजिश है ।
गिरफ्तारी के बाद बिट्टू सिंह ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है , इससे पहले भी एक बार मुझे फंसाया गया था ।बताते चलें की विधानसभा चुनाव के दिन बूथ के बगल में ही बिट्टू सिंह के भाई और कुछ ही दिन बाद एक अन्य भाई जिला परिषद सदस्य की गोली मार मार कर हत्या कर दी गई थी । जिसमें बिट्टू सिंह की पत्नी ने बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगाया था जो बाद में निराधार साबित हुआ ।