Motihari: ऑपरेशन क्लियर के तहत बीती रात डकैतों और पुलिस मुठभेड़ में मारे गये दो डकैतों को लेकर सोमवार को चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने डकैतों के बमबारी में घायल पुलिस के तीनों जवानों से भी मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई किया। घटना के बाद ऑपरेशन क्लियर में शामिल एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे है।साथ ही वहां बरामद जिंदा बम को डिफ्यूज करने के साथ ही डाॅग स्क्वायड से डकैतों के चप्पल, गमछा आदि का गहनता से जांच करायी जा रही है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मारे गये डकैतो की पहचान के लिए नेपाल पुलिस से सहयोग मांगा गया है। आपरेशन क्लीयर के दौरान हुई मुठभेड़ में जख्मी बीएमपी के तीनों सिपाही बलिराम सिंह, पिंटू कुमार व शुभम कुमार अब खतरे से बाहर है।
जिले में नेपाल सीमावर्ती घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया में रविवार की देर रात्रि पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये।जिसमे एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो डकैत ढेर हो गये।
पुलिस ने डकैतों के पास से भारी मात्रा में बम व हथियार सहित अन्य समान बरामद किया है।बताया जा रहा है,कि लगातार नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाते हुए नेपाली डकैत भारतीय सीमा में प्रवेश कर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है।जिसको लेकर भारतीय क्षेत्र में काफी चौकसी बरती जा रही है।
पुलिस ने डकैतों के पास से भारी मात्रा में बम,पिस्टल,गैस सिलिंडर कुल्हाड़ी,खंती व डकैतों के चप्पल सहित अन्य समान को बरामद किया है।उन्होने बताया कि डकैतों की कार्यशैली से ऐसा प्रतीत होता है,कि सीमा क्षेत्र में घटी पूर्व की घटनाओं में इसी गिरोह की संलिप्ता है।मृत डकैतों की तस्वीर नेपाल सीमाक्षेत्र में सरकुलेट किया जा रहा है।डकैत नेपाल की ओर भागे है,ऐसे में पूरे सीमा क्षेत्र को सील कर एसएसबी और पुलिस का काम्बिंग आपरेशन चलाया जा रहा है।