Ranchi: बिहार और झारखंड की राजधानी रांची को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का चौथा ट्रायल सोमवार को सफल रहा है। सुबह 4:15 बजे पटना से इस ट्रेन का अंतिम ट्रायल किया गया। यह ट्रेन निर्धारित समय से पांच मिनट पहले सिर्फ छह घंटे में रांची पहुंच गई। अंतिम ट्रायल में रेलवे के अधिकारी और मीडिया के लोगों को शामिल किया गया।
पटना-रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह ट्रेन पटना से हटिया तक चलेगी। उद्घाटन मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को फ्री में रांची से पटना तक का सफर कराया जाएगा। इसके अलावा चयनित 10 स्कूली बच्चे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे। इससे पहले 12 जून को पहला और 18 जून को दूसरा ट्रायल और 25 जून को तीसरा ट्रायल किया गया।
सप्ताह में छह दिन नियमित रूप से चलेगी ट्रेन
27 जून को उद्घाटन होने के बाद यह ट्रेन नियमित तौर पर सप्ताह में मंगलवार छोड़कर छह दिन रांची से पटना तक चलेगी। कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना समेत कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। वंदे भारत ट्रेन हटिया स्टेशन से अपराह्न बाद 3:55 बजे खुलेगी और शाम 4:10 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद शाम 4:15 बजे पटना के लिए रवाना होगी। यह रात 10:10 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 6:15 घंटे में 385 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। समय-सारिणी स्वीकृति होते ही ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।
रांची से पटना का किराया 1760 रुपये और 860 रुपये
रेलवे की ओर से इस ट्रेन के लिए किराए की भी घोषणा कर दी गई है। पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1760 रुपये और चेयरकार के लिए 890 रुपये देने होंगे। इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है। यात्री अपनी इच्छा के अनुसार, खाने का आर्डर दे सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।
वंदे भारत ट्रेन की खासियत
ट्रेन में सफर करने के दौरान कई तरह की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन में सबसे आकर्षण वाली बात यह है कि अगर ट्रेन में कोई सफर कर रहा हो और उसे कुछ पढ़ने का मन करे तो जिस तरह फ्लाइट में सिंगल चेयर पर लाइट बटन होता है , उसी तरह की सुविधा इस ट्रेन में भी है। इसमें रिवाल्विंग चेयर भी है। एक साथ अगर फैमिली टिकट कराती है तो बीच में डाइनिंग स्पेस भी है।