Araria: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर फारबिसगंज के रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से देह व्यापार कराए जाने को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज के नेतृत्व में पुलिस की गठित विशेष टीम ने छापेमारी की।छापेमारी रविवार की रात से सोमवार तक की गई। मामले में छह महिला सहित नौ लोगों को देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से बुलेट सहित दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ भारी मात्रा में पुलिस ने कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।
पुलिस ने रेड लाइट एरिया में मो. कलाम उर्फ कल्लू ,मो.इस्लाम और मो.नसीम के घर में बारी बारी से छापेमारी की।छापेमारी के क्रम में तीनों स्थानों से छह महिला और ग्राहक समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक पाते ही रामपुर उत्तर रेफरल रोड,वार्ड संख्या तीन के रहने वाले मो.कलाम उर्फ कल्लू,मो.इस्लाम और मो.नसीम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।
फारविसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के सूचना पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर रेड लाइट एरिया में कार्रवाई की गई।जिसमे कुल 11 लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर थाना लाया गया।इन 11 लोगों में छह महिला समेत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।एसडीपीओ ने सभी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश करने को भेजा है।
गठित स्पेशल पुलिस टीम में एसडीपीओ खुशरू सिराज के अलावे फारबिसगंज बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा,थानाध्यक्ष आफताब आलम,सिमराहा थानाध्यक्ष विकास कुमार,बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन, एसआई राजेश कुमार रंजन, एसआई राजेश कुमार भारती, एसआई अमर कुमार, एसआई रौनक कुमार, एसआई लक्ष्मण प्रसाद, एसआई अमरेंद्र कुमार, एसआई शिल्पी कुमारी, एसआई राजा बाबू पासवान, एसआई सरोज कुमार वर्मा एवं पुरुष तथा महिला सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।