Begusarai: पिछले डेढ़ साल से सौरभ-गौरव गैंग की आपराधिक गिरोह के आतंक से परेशान एक डॉक्टर दंपति ने आत्मदाह की धमकी दी है। अपराधियों के खौफ से सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ना सिर्फ डर के साए में जीने को मजबूर हैं। बल्कि डर की वजह से डॉक्टर दंपति बच्चे के साथ आत्मदाह की बात कर रहे हैं। कह रहे हैं कि सौरव-गौरव गिरोह से बचने के लिए इसके सिवाय अब कोई भी रास्ता नहीं बचा है।
शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी अपर्णा कुमारी के नाम से डेढ़ साल पहले हेमरा चौक के पास जमीन खरीदी थी। जिसमें अस्पताल बनवाने का कार्य शुरू किया। निर्माण कार्य की शुरुआत में ही सौरभ-गौरव गैंग ने जमीन पर धावा बोल दिया और रंगदारी की मांग करने लगे।
रंगदारी नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कई बार हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया। बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसके बाद एक बार फिर तीन जून को बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया। जिसके बाद नगर थाने में फिर मामला दर्ज कराया गया तो पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसके वाबजूद अपराधियों द्वारा लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपराधी कह रहे हैं कि परिवार के सभी सदस्यों को अगवा कर हत्या कर देंगे। अपराधियों के डर से बच्चे ना तो पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं और ना ही कोचिंग। सभी बच्चों को क्लिनिक पर साथ लेकर आते हैं। जहां भी जाते हैं पत्नी और बच्चों को साथ लेकर जाते हैं।
पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि एक यूटुबर भी इनके साथ मिला हुआ है। युटूबर के माध्यम से सोशल मीडिया पर आकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। डॉक्टर और उनकी पत्नी ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कहा है कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाए नहीं तो पूरे परिवार के साथ वे आत्मदाह करने के विवश हो जाएंगे।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जल रही है। इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिले में यदि कोई भी गैंग इस तरह का काम करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।