Bhagalpur: जिले के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ गंगा घाट पर सोमवार को स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के दस लोग डूब गये। इसमें से आठ लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन दो लोग लापता हो गए हैं। इसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है।
झारखंड कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी सपरिवार श्राद्ध क्रम के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंचीं थीं। गंगा स्नान करने के दौरान कोडरमा सांसद प्रतिनिधि उषा देवी के बेटी श्रेयांशी कुमारी (उम्र 15 वर्ष) डूबने लगी। अन्य आठ लोग उसे बचाने एक एक कर गए। वो भी नदी में डूबने लगे। तभी स्थानीय लोगों और एक फोटोग्राफर ने बांस और चौकी फेंक कर सात लोगों को बचा लिया। लेकिन श्रेयांशी कुमारी और 25 वर्षीय युवक प्रियांशु लापता हो गए।
घटना कि जानकारी मिलते ही सुलतानगंज विधायक, स्थानीय पुलिस, अंचल के राजस्व अधिकारी रवि कुमार और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक प्रियांशु कुमार का शव बरामद कर लिया है। फिलहाल लापता युवती के शव की तलाश जारी है।
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि उषा देवी के परिजन मिथलेश शर्मा ने बताया कि मां का देहांत होने के बाद वे लोग श्राद्ध क्रम घर में होने के बाद सपरिवार शुद्धिकरण के लिए गंगा स्नान करने पहुंचे थे। गंगा में बेरिकेंटिग टूटा हुआ है। उसी जगह सपरिवार स्नान कर रहे थे। तभी अचानक सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदत से सात लोगों की जान बच पाई।