रांची।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के विद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 21 सितंबर से हाई स्कूलों के विद्यार्थियों के अध्ययन एवं शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक स्कूल खोले जाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी की गई थी। साथ ही इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को सुविधा अनुसार विचार विमर्श करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा 15 अक्टूबर के बाद अनलॉक फाइव के तहत स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल तथा सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीति से संबंधित सभी गतिविधियों को आयोजित किए जाने की बात कही गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने के संबंध में शीघ्र ही दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है।