Motihari: जिले में सुगौली थाना स्थित सिकरहना नदी पर बने पुल से सोमवार करीब दस बजे एक महिला ने आत्महत्या की नीयत से अपने दो अबोध बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दिया।जिससे नदी में डूबने से महिला की मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोगों और आने -जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।जिसके बाद नाविकों की सहायता से लोगों ने महिला के शव को बरामद कर लिया। मृतका की पहचान पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा निवासी हरिओम महतो की पत्नी पूजा देवी बताई गई है।जो कि परिवारिक कलह से तंग आकर सिकरहना नदी में कूद कर खुदकुशी कर ली।
लोगों ने बताया कि घटना के दौरान सिकरहना पुल से गुजर रहे एक राहगीर की नजर नदी में डूब रही महिला पर पड़ी। उसने नदी में कूद कर दोनों मासूमों की जान तो बचा लिया,जबकि महिला की जान नही बचा सका। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व सुगौली सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों के मदद से काफी मशक्कत के बाद महिला का शव को बरामद किया गया।जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके वाले ने बताया कि मृतका के ससुराल वाले की प्रताड़ना से तंग आकर पूजा ने यह कदम उठाया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतका के परिजनों के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।