Ranchi : झारखंड का मोस्ट वांटेड 30 लाख के इनामी उग्रवादी दिनेश गोप को गिरफ्तार कर पुलिस रांची ले आई है। उसे एक गुप्त ठिकाने पर रख पूछताछ की जा रही है। झारखंड में आतंक की गाथा लिखने वाला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप आज नेपाल में धरा गया। 30 लाख के इनामी दिनेश गोप को गिरफ्तार करने में आई जी अभियान अमोल वेणुकांत होमकर और उनकी टीम की बेहतरीन भूमिका रही।
जानकारी अनुसार अभियान में उनकी टीम में एनआईए और आईबी के कुछ चुनिंदा अधिकारी भी में शामिल थे। आईबी और एनआई ए के अधिकारियों को दिनेश गोप के बारे में इनपुट मिली थी। झारखंड के नए डी जी पी अजय कुमार सिंह ने पद पर आने के बाद कोई लंबी चौड़ी बातें नहीं की, पर वह रह-रह कर चौंका देने वाला रिजल्ट देते रहे है ।
कुछ दिन पहले गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव भी धरा गया। वो भी पिछले एक दशक से फरार था। एडीजी संजय आनंदराव लाकर और आई जी होमकर जैसे तल्ख तेवर और ईमानदार ऑफिसर इस अभियान मे शामिल थे। हवाई अड्डा से दिनेश गोप को भारी सुरक्षा मे ले जाया गया।