Araria: अररिया नगर थाना क्षेत्र के चातर पंचायत के त्रिरूटबीटा गांव में शनिवार के दोपहर पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने खुद के ऊपर पेट्रोल उड़ेल कर शरीर में आग लगा ली।जिसमे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के मदद से परिजनों ने आनन फानन में घायल अवस्था में महिला को अररिया सदर अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को समुचित इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला के 90 फीसदी जल जाने की बात करते हुए स्थिति नाजुक बताया।अस्पताल प्रबंधक के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को भी दी गई।महिला की पहचान चातर ग्राम पंचायत के त्रिरूटबीटा गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी हसीबउर रहमान की पत्नी अफसाना खातून के रूप में हुई है।
घटना को लेकर घायल महिला के पुत्र अफरोज ने बताया कि शनिवार के दोपहर में खाना बनाने को लेकर उनके मां और पिताजी के बीच कहासुनी हो गई और फिर मामला इतना बढ़ गया कि उनकी मां ने गुस्से में एक गैलन में रखे पेट्रोल के ढक्कन को खोलकर अपने शरीर में उड़ेल ली। माचिस लगाकर आग लगा ली।घर में खेत में पटवन के लिए पेट्रोल लाकर रखा हुआ था।शोर शराबा के बीच मौके पर अगल बगल के लोग पहुंचकर सबों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया और फिर लेकर सदर अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।