Muzaffarpur: जिले के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु में रात करीब 1:30 बजे झुग्गीनुमा घर में लगी आग में चार बहनों की जलकर मौत हो गई। चारों गहरी नींद में थी। मृतकों में नरेश राम की चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, आठ वर्षीय शिवानी ,पांच वर्षीय अमृता और तीन वर्षीय रीता की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा राजेश राम और मुकेश राम के घर पर सो रहे करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। उनका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
जानकारी अनुसार रामदयालु स्टेशन के निकट झोपडीनुमा मकान में रह रहे नरेश राम के घर में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया जिसमे उनकी चार बेटियां 12 वर्षीय सोनी, 8 वर्षीय शिवानी, 5 वर्षीय अमृता और 3 वर्षीय रीता की जलकर मौत हो गई। आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को निकलने और संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे सदर थाना की पुलिस ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक चारों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा ने आग लगने और चार बच्चियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है चार-पांच लोग झुलस भी गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।