Nawada: नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मोहल्ले में सोमवार की देर रात एक मकान में हुए विस्फोट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने पटाखे के विस्फोट से मकान का हिस्सा ध्वस्त होने की बात कही है। नवादा के एसपी अमरीश राहुल ने बुधवार को नवादा नगर थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि उस मकान में मोहम्मद शमीम नामक व्यक्ति किरायेदार रहता था। जो टेंट शामियाना लगाने का काम करता था। वही अपने पत्नी के साथ मिलकर अवैध तरीके से पटाखा बनाने का भी काम करता था।
एसपी ने कहा कि मुस्लिम रोड का गुड्डू नामक पटाखा व्यवसायी उसे वित्तीय सहायता करता था। जिससे वह पटाखे की सामग्री लाया करता था और बना हुआ पटाखा को गुड्डू ही बेचा करता था। इस मामले में पुलिस ने गुड्डू के साथ ही शमीम तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है । विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने हल्के किस्म का विस्फोटक से विस्फोट बनाने की बात कही थी ।उसके रिपोर्ट से यह सही मालूम पड़ता है कि पटाखे के विस्फोट से ही मकान क्षतिग्रस्त हुआ।
एसपी ने यह भी बताया कि सोमवार की रात 12:00 बजे के करीब विस्फोट हुआ था। इसके बाद मकान में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड के दस्तों ने आकर आग पर काबू पाया ।तब से इस मामले की जांच चल रही थी। व्यापक जांच अभियान के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है।