Muzaffarpur: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के काजिंदा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से कार पर सवार चार अपराधियों ने करीब 3 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार की देर रात की है। जानकारी अनुसार कार से आए चार अपराधियों ने एक ने सबसे पहले नोजल मैन राजू कुमार को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हुए अपने कार में बैठा लिया और गाड़ी में साथ लेकर आए गैलन में नोजल से डीजल भरने लगा। इसी बीच एक अपराधी हथियार लेकर पंप के कैश काउंटर पर जाकर वहां सो रहे पंप कर्मी कौशल किशोर से काउंटर में रखे पैसे लूट लिया और वापस कार में आ गया।
जिसके बाद अपराधी अपने कार को लेकर भागने लगे। इस दौरान पंप पर खड़े एक ट्रक के ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य ट्रक ड्राइवर पर गोली चला दी गनीमत रही कि गोली ट्रक चालक को नहीं लगी पूरे घटना को लेकर स्थानीय लोग और पेट्रोल पंप कर्मी में दहशत का माहौल है। पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जूटी है।
पेट्रोल पंप पर कार्यरत नोजल मैन राजीव कुमार ने बताया कि वह देर रात नोजल संख्या एक पर अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी एक कार से चार अपराधी पहुंचे और नोजल पर पहुंचते ही सबसे पहले पिस्टल सटाकर इनको अपने कार में बैठा लिया जिसके बाद कार में अपने साथ लेकर आए गैलन में अपराधियों ने डीजल करना शुरू कर दिया और सभी गैलन में तकरीबन 560 लीटर डीजल भर लिया इसी बीच एक अपराधी कैश काउंटर की तरह बैठे जहां काउंटर पर सोए पंप कर्मी कौशल किशोर से हथियार के बल पर काउंटर में रखे गए कैश लूट लिया