Saran: जिले के सोनपुर में 13 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक में एक होमगार्ड जवान की हत्या कर करीब 12 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपीयों सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सारण पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सोमवार को बताया कि सोनपुर में होमगार्ड के जवानों को गोलीमार कर पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना घटित होने के बाद एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। एसआईटी को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना में शामिल गैंग के सदस्यों द्वारा 27 फरवरी 2023 को लखीसराय जिले के एक ग्रामीण बैंक में भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया। तदोपरांत लखीसराय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य माध्यमों के सहारे घटना का खुलासा किया गया।
जिसके तहत सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक में बैंक लूटने घुसे पांच आरोपियों में से दो आरोपी मोहम्मद जिशान निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय, एवं दुसरा आरोपी मोहम्मद मुमताज निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय को सोनपुर एसआईटी द्वारा बेगूसराय से एवं तीसरे अपराधी सुजित कुमार निवासी हेरू दियरा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
बैंक लूटने का षड्यंत्र रचने एवं घटना में शामिल अन्य आरोपियों अनिल झा उर्फ रौकी उर्फ बंटी निवासी अरेर थाना अरेर जिला मधुबनी एवं कुंदन कुमार निवासी हेरू दियरा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त पांचों आरोपी लखीसराय में ग्रामीण बैंक लूटने की घटना में भी शामिल रहे हैं। बैंक लूटने वाली इस गैंग का सरगना वैशाली जिले का रहने वाला एक आरोपी हैं जो वर्तमान में बंगाल जेल में बंद हैं और जेल से ही गिरोह का संचालन कर रहा है। गिरफ्तार आरोपीयों से पुलिस ने लूट की राशि 50000 रूपये, घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उक्त आरोपीयों को सोनपुर थाना कांड संख्या 269/23 में रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरे दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थें। लूटेरों का विरोध करने पर अपराधियों ने ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के दो जवानों को गोली मार । जिससे एक पुलिसकर्मी महेश साह की मौत हो गई है। जबकि दुसरे नरेश राय को पेट में गोली लगी है।