Muzaffarpur: सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में पुलिस ने एक युवक का शव घर से करीब महज दूरी पर ही आम के पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है । युवक की पहचान गांव के ही बिजली भगत के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है । मृतक हार्डवेयर दुकानदार का संचालक था।
जानकारी अनुसार देर रात डेरा चौक से अपना हार्डवेयर का दुकान बंद कर आया और खाना खाकर सो गया। जिसके बाद बगल के एक पड़ोसी का कॉल आया और वह घर से निकलकर बाहर गया। लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला । सुबह-सुबह कपड़े के फंदे से लटका हुआ डेड बॉडी घर के पास ही आम के बगीचे में मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
परिजनों ने बताया कि उसके पॉकेट में करीब 15 से 20 हजार रुपये थे और वह सोने की अंगूठी पहना था जो गायब है। मृतक के भाई अनीस ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और पत्नी अभी गर्भवती है। मृतक के पिता अन्य प्रदेश में रहते हैं। किसी तरह से परिवार का गुजर-बसर मृतक के सहारे ही चल रहा था । घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक का डेड बॉडी पेड़ से लटका बरामद हुआ है। हत्या और आत्महत्या के पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है । परिजनों का आरोप पड़ोस के ही एक युवक पर है। पुलिस उस मामले में भी जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।