Patna: रोहतास जिले के नोखा से यूपी के विंध्याचल मुंडन कराने जा रहे एक परिवार की कार चंदौली में ट्रक से टकरा गई। हादसे में परिवार के बाप-बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हुई हैं। घायलों को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में राजकिशोर चौधरी (32), उनके बेटे आरूष चौधरी (5) और साला शैलेश कुमार (22) शामिल है। इसके अलावा कार सवार श्रद्धा देवी, खुशबु कुमारी, राधिका देवी और रुचि चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया गया कि विसंभरपुर गांव निवासी राजकिशोर चौधरी अपने पांच साल के बेटे आरूष चौधरी का मुंडन कराने के लिए साले शैलेश कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार से यूूपी के विंध्याचल जा रहे थे। शुक्रवार को सुबह उनकी कार चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे-2 पर पहुंची। तभी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक में पीछे से घुस गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में कार सवार सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चार महिलाओं को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर चंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कार चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ।