Muzaffarpur: बेला थाना क्षेत्र के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में एक स्क्रैप फैक्ट्री से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए का शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से शराब लदे करीब आधा दर्जन वाहन को भी पकड़ा है। जानकारी अनुसार पुलिस को गोदाम में शराब होने की गुपत सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उक्त गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया और जब गेट खुला तो सभी हक्का-बक्का रह गए। एक दो नही करीब आधा दर्जन गाड़ी पर शराब था और फैक्ट्री के अंदर भी शराब रखी हुई थी एक ट्रक से शराब के कुछ पेटियां उतारी गई थी उसमें कई बोरे स्क्रैप के भी रखे थे । पुलिस ने उक्त गोदाम को भी सील कर दिया है। साथ ही साथ अब पुलिस की टीम शराब कारोबारी की पहचान करने में जुट गई है।
मामले में बेला थाना के थानेदार इंस्पेक्टर नीरू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब कारोबारियों द्वारा गोदाम में भारी मात्रा में शराब रखा गया है। जिसका सत्यापन कर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब और कई वाहन मिले हैं। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है । वही मामले की जानकारी में नगर डीएसपी राघव दयाल से पूछने पर बताया कि करीब आधा दर्जन वाहन और करीब एक करोड़ के आसपास का अवैध शराब बेला थानेदार द्वारा जप्त किया गया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है ।