Begusarai: पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हुए बुलेट मोटरसाईकिल लूटकांड का चार घंटे के अंदर खुलासा करते हुए इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे गए मोटरसाईकिल, पांच हजार रूपया, मोबाईल, घटना में प्रयुक्त दो मोटसाईकिल एवं लोडेड देशी पिस्तौल बरामद किया है।
गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे हसनपुर निवासी अनमोल कुमार अपने दोस्त के साथ ननिहाल छौड़ाही से भोज खाकर बुलेट मोटरसाईकिल से घर हसनपुर जा रहा था। इसी दौरान हसनपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुसेपुर तेंगराहा पुल के पास रोककर मारपीट करते हुए अनमोल के पॉकेट से पांच हजार रूपया, एक मोबाईल एवं बुलेट मोटरसाईकिल छीन लिया। उसी समय भोज खाकर लौट रहे लोगों को देखकर अपराधी भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में गढ़पुरा थाना का गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय निवासी शिवम कुमार एवं हरिकेशव कुमार तथा हसनपुर थाना क्षेत्र के खरहैया निवासी अभिराम कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में इन लोगों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार किया तथा एक अन्य साथी अपराधी के संबंध में बताया। जिसके निशानदेही पर पुल के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड देशी पिस्तौल को बरामद किया गया तथा कोरैय निवासी नितीश कुमार के घर पर छापेमारी कर लूटा गया बुलेट मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। नितीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में बखरी डीएसपी चंदन कुमार एवं गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद भी उपस्थित थे।