Araria: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर 47 हजार रुपये के जाली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर एसएसबी के जवान सिविल ड्रेस में कृषि उत्पादन बाजार समिति से होकर जोगबनी जाने वाली सड़क मार्ग में मौजूद थे।
एसएसबी 56वीं बटालियन के इंस्पेक्टर प्रदीप बिरहाडे के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने सूचना के आलोक में पल्सर बाइक संख्या बीआर-50वाई -2261 को रोका। बाइक पर दो युवक सवार थे जो जाली नोट के डीलिंग को लेकर वहां पहुंचे थे पुलिस ने सूचना के आधार पर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो दो सौ रुपये के 119 नोट और एक सौ रुपैया के 232 नोट बरामद हुए।गिरफ्तार जाली नोट के कारोबारी की पहचान भरगामा प्रखंड के खजूरी गांव के रहने वाले अजीत राय और गोलू कुमार के रुप में की गई है। पूछताछ के बाद एसएसबी के अधिकारियों ने दोनों गिरफ्तार युवकों और जाली नोट और बाइक के साथ फारबिसगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी को 47 हजार की जाली नोट की बरामदगी होने के बाद दोनों दोनों युवकों को हेडक्वॉर्टर ले जाया गया। जहां उनसे गहन पूछताछ की गई।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों युवकों ने एसएसबी के अधिकारियों को जाली नोट के कारोबार से जुड़े कई अहम जानकारियां दी।