Sahibganj: नगर थाना क्षेत्र के पुराने सदर अस्पताल के पास पटेल चौक के समीप सोमवार की सुबह बरगद के पेड़ के नीचे स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो इलाके में तनाव फ़ैल गया।इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-80 को तीन घंटे तक जाम कर दिया। शहर में जमकर पथराव किया। एक धार्मिक स्थल को भी आग के हवाले कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर दिन में करीब सवा एक बजे से लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
बजरंगबली की प्रतिमा के सिर को खासतौर पर क्षतिग्रस्त किया गया है। वहीं मंदिर में लगी पताका को भी फेंक दिया गया।प्रतिमा खंडित किए जाने की जानकारी के बाद लोग विरोध में लोग सड़क पर उतर आए । तनाव को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करा दिया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू संगठनों पर लाठीचार्ज भी की गई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले साहिबगंज में विसर्जन जुलूस पर भी पथराव हुआ था। घटना के बाद प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक करा कर रंग रोगन करा दिया है।
हालात को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने धरना दे रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी की है। इस लाठीचार्ज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। दावा किया जा रहा है कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त करते कुछ लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है।वहीं साहिबगंज जिला प्रशासन का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। इस घटना के बाद क्षेत्र मे इंटरनेट सेवा रोक दिया गया है। धारा 144 भी लागू कर दिया गया है। लोगो मे आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार (1 अप्रैल 2023) को विसर्जन जुलूस पर पथराव की घटना हुई थी। जुलूस में शामिल लोगों के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। उपद्रव के दौरान एक बाइक में भी आग लगा दी गई थी।
एसपी ने स्थिति को संभालने के लिए 64 जमादार, जैप-9 की 60 महिला जवानों के साथ-साथ जैप-1 एसआईआरबी के 200 जवानों को भी तैनात कर दिया। जिला मुख्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए सड़क पर उतार दिया गया। एसी, डीईओ, डीएसओ, एसडीओ, सीओ, बीडीओ समेत 9 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं। बरहड़वा के एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में 4 इंस्पेक्टर और 13 थाना के प्रभारी पूरे इलाके में गश्ती कर रहे हैं। पूरा साहिबगंज शहर बंद हो गया है। दुकानों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक बंद हैं। हालांकि, मैट्रिक की परीक्षा जारी है।
हालांकि हंगामे के बीच प्रशासन ने स्थानीय मूर्तिकार राजू पाल की मदद से क्षतिग्रस्त भगवान बजरंगबली की प्रतिमा को ठीक करवा लिया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इलाके में शांति बहाली करने में जुटे हुए हैं। उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे शांति एवं सौहार्द को बनाये रखें।