Nawada: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के खिजुआ मोड़ के समीप मंगलवार को यात्री और टोटो चालक के बीच कम किराया देने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल हो गया। घटना में घायल मिथिलेश सिंह ने बताया वह अपने गांव से खिजुआ बाजार करने के लिए जा रहे थे। तभी मेरे गांव के ही टोटो था जिसे सुदामा चलाता था। उसी के टोटो में हमलोग पति-पत्नी बैठकर बाजार करने के लिए जा रहे थे।
उसने किराए के लिए 15 रुपया का मांग किया मेरे पास 10 रुपया था और हमने 10 रुपया निकाल कर उसे दिया इसी बीच उसने कहा कि नहीं हम 15 रुपया ही लेंगे हमने कहा कि मेरे पास नहीं है हम फिर कभी दे देंगे। इसी बात से वह हमलोगों के साथ हाथापाई करने लगा और गाली-गलौज करने लगा। बात बढ़ते देख हम-दोनों पति-पत्नी टोटो से उतर गए और आगे पैदल चलने लगे। इसी बीच पीछे से सुदामा अपने टोटो से आया और हमलोग दोनों को धक्का मार दिया।जिससे हमदोनों घायल हो गए थे और इलाज के क्रम में मेरी पत्नी की मौत हो गई है। महिला की मौत होने के बाद सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे परिजन और उनके गांव के कुछ लोगों ने पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया।जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
घटना में घायल मिथिलेश सिंह खतरे से बाहर हैं लेकिन पत्नी के मौत की खबर के बाद वह पूरी तरह से बदहवास हैं,उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। क्या कैसे हो गया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के पति के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।