Samastipur: जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। बीते एक माह के भीतर जिले में बैंक लूट की तीसरी वारदात को अंजाम दिया गया है। पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को दिन के 11 बजे के पास चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने करीब सात लाख रुपये लूट लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है। समस्तीपुर के पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कहा के पूसा इलाके में बैंक लूट की सूचना मिली है।पुलिस की टीम अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। अभीतक की जानकारी में सात लाख रुपये लूट की सूचना मिली है। सीसीटीवी एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
एसपी ने कहा कि बैंक लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस के आला दर्जे के अधिकारी निकल गए हैं।पूरे इलाके में घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में इसी माह जिले के मुसरीघरारी और उजियारपुर इलाके में बैंक लूट की वारदात हो चुकी है। जिले में यह एक माह के भीतर तीसरी बैंक लूट की वारदात है। 15 मार्च को मुसरी घरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चार की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने थियार के बल 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था।वहीं एक मार्च को उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े अपराधियों ने नौ लाख से अधिक की राशि लूट ली थी।