Dhanbad: मिशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ , आइपीएफ और सीआइबी धनबाद की संयुक्त टीम ने रेल यात्रियों के सोने एवं चांदी के आभूषणों की चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया गया है। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सैयद सरफराज अहमद ने शुक्रवार को बताया कि आइपीएफ और सीआइबी धनबाद के पर्यवेक्षण में गठित टास्क टीम ने सूचना के आधार पर धनबाद स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 13554 धनबाद-गया इन्टरसिटी एक्सप्रेस से यात्रियों के जेवरात टपाने वाले गिरोह के दो युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुमताज अंसारी, शमशेरनगर, ऊपर कूल्ही, न्यू इमामबारा के पास झरिया व वलीउद्दीन उर्फ सुजल, जामा मस्जिद के पास बेला, चौपारण तथा मौके से फरार व्यक्ति का नाम सलीम अंसारी गरिमानपट्टी 10 नंबर बनियाहीर झरिया के रुप में की गई है।
अपराधियो के पास से बरामद पिट्ठू बैग को चेक करने पर एक जोड़ा सोने का झुमका, सोने का लोकेट, सोने का नोजपिन, एवं चांदी का कुछ पायल इत्यादि, एक पेचकस तथा आधा ब्लेड पाया गया। 6.460 ग्राम सोना तथा 102 ग्राम चांदी पाया गया। सोने एवं चांदी के गहनों का कुल अनुमानित मूल्य 30 हजार बताया गया है। टीम में उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह यादव, सीआइबी के सिटी फूलचंद महतो, सिटी विनय कुमार, सिटी भगवान ओझा तथा आरपीएफ पोस्ट गोमो के सिटी चंदन कुमार शामिल थे।