Ranchi: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को ट्वीट कर राज्य में शराब बेचने के लिए नियुक्त छत्तीसगढ़ की कंसल्टेंट कंपनी को हटाए जाने पर कहा कि लगता है कि अब झारखंड में छत्तीसगढ़ी शराब घोटाले का भी भांडा जल्दी ही फूटने वाला है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की हालत देखकर हमारे उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो की अंतरात्मा जग गई है। छत्तीसगढ़ी कंसल्टेंट की छुट्टी कर दी गई है और 700 करोड़ रुपये का चूना लगा चुके इस शराब पॉलिसी की समीक्षा का आदेश मंत्री ने दे दिया है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वे तो शुरू से ही कह रहे थे कि शराब कारोबार में बड़ा घोटाला हो रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कान पर एक साल बाद जू रेंगा है। उन्होंने कहा कि चलिये इससे आगे कुछ सुधार हो जाए, लेकिन जिन लोगों ने मिलकर एक साल का माल डकारा है, उनका लेखा-जोखा तो हेमंत सोरेन को ही देना होगा और इस चोरी की सजा भी इन्हीं लोगों को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मंत्री जगरनाथ महतो तो सीधे-सादे आदमी ठहरे। हेमंत सोरेन के किये की सजा वो सिसोदिया की तरह क्यों भुगतें, जो लोग खाये हैं, वो समझेंगे। लगता है इसी खतरे को भांप कर मंत्री ने अपना पल्ला झाड़ मियां की जूती मियां के सिर दे मारी है।