Ranchi: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ब्लू पॉइंट खदान( तालाब) में डूबी छात्रा दीप्ति प्रकाश का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। शव की तलाश में एनडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे तक ब्लू पॉइंट खदान( तालाब) में खोजबीन की। इसके बाद छात्रा का शव बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद तुपुदाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के ब्लू प्वाइंट तालाब में दोस्तों के साथ घूमने पहुंची संत जेवियर कॉलेज की छात्रा दीप्ति प्रकाश (20) नहाने के क्रम में डूब गयी थी। उसके साथ चार छात्र और तीन अन्य छात्राएं थीं। इसकी सूचना मिलते ही तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह घटनास्थल पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी।
रात होने के कारण एनडीआरएफ की टीम ब्लू प्वाइंट में नहीं उतरी। शुक्रवार की सुबह छात्रा की तलाश एनडीआरएफ टीम ने की। दीप्ति प्रकाश भागलपुर के कहलगांव की रहनेवाली है। वह रांची में कांटा टोली के समीप किराये के मकान में रह कर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। दीप्ति के पिता विपिन प्रकाश सहित परिजन शुक्रवार को रांची पहुंचे।