Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग की प्रक्रिया शाम पांच बजे खत्म हो गई। अब दो मार्च को काउंटिंग की जाएगी। जिला प्रशासन ने रिपोर्ट जारी की और बताया कि 67.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल 405 बूथों पर 228152 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 115931 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 112221 है। यह प्रतिशत 2019 के चुनाव के मुकाबले 3 प्रतिशत कम है। 2019 में 71.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला था।
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम पहुंचाएं जा रहे हैं ईवीएम
शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को पोलिंग एजेंट के सामने ही सील कर दिया गया। ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को रखा जाएगा। मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए सेक्टर में मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। बरलंगा से लेकर रामगढ़ शहर तक पदाधिकारी मुस्तैद हैं। ईवीएम को किसी भी स्तर पर कोई नुकसान ना हो इसके लिए स्कोर्ट पार्टी को भी तैनात किया गया है।
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ चुनाव
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस वजह से किसी भी बूथ पर ना तो कोई हिंसक झड़प हुई और ना ही कहीं पर कोई वारदात हुई। पुलिस की मुस्तैदी की वजह से एक – दो बूथ पर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक को भी शांत करा दिया गया। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में पुलिस की मौजूदगी ने शांतिपूर्वक मतदान कार्य को संपन्न करा दिया।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद सभी 18 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। वोटिंग के बाद आजसू और कांग्रेस उम्मीदवार अब आमने-सामने हैं। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, यह तो दो मार्च को ईवीएम का पिटारा खुलने के बाद सबके सामने होगा। लेकिन मतदान के बाद जो रुझान सामने आए हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि आजसू और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच कड़ी लड़ाई है।