Nawada: झारखंड के कोडरमा से बिहार में भेजी जा रही शराब की एक बड़ी खेप को उत्पाद विभाग ने पकड़ने में सफलता पाई है। जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से 50 लाख रुपए के अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। बरामद शराब को चावल के भूसी लदे ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था। ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार होली में खपाने के लिए शराब त्स्करों की ओर से इतनी बड़ी मात्रा में शराब मंगाया गया था।
जानकारी अनुसार उत्पादविभाग को गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहार शरीफ जानी है। सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के दौरान गोविंदपुर थाना के कुतरूचक गांव के समीप एक चावल की भूसी लदे ट्रक की जांच की गई.चावल की भूसी के नीचे तहखाने बनाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा गया. बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपए बताई जा रही है.
उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के कोडरमा से एक ट्रक में चावल की भूसी के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब नवादा से होते हुए बिहार शरीफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर ट्रक को पकड़ लिया गया ।जिसमें ऊपर में चावल की भूसी लदा हुआ था और उसके नीचे तहखाना बनाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा हुआ था जिसे बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक नालंदा जिले की मिल्की के रहने वाले जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। जिन्होंने कई शराब माफियाओं का नाम भी बताया है जिसके विरुद्ध पुलिस छानबीन में जुटी है। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि मामले में शामिल शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।