. यूक्रेन-रूस संघर्ष की समाप्ति के साथ वैश्विक शांति की कामना
Motihari: देश भर में महाशिवरात्रि की धूम है। लोग अपने- अपने तरीके से भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे है।पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड के बिजबनी निवासी सुप्रसिद्ध रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने गंगा तट पर एक टन बालू का उपयोग से भगवान शिव की 20 फिट ऊंची एक सुंदर रेत की कलाकृति बनाकर लोगो को आकर्षित किया है।
इसे देखने लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। कलाकृति ओम नमः शिवाय लिखे देख लोग भी उसे दुहराते हुए भगवान शिव प्रति श्रद्धा प्रकट कर रहे है। मधुरेंद्र कुमार ने बातचीत में बताया कि रेत से भगवान शिव का प्रतिमा बनाकर हम इस माध्यम से यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की शांति की कामना कर रहे है।मधुरेंद्र ने बताया कि भगवान शिव न केवल सत्य है बल्कि शक्तिशाली भी है।ऐसे में मुझे आशा है,कि विश्व शांति के लिए वे जरूर अपनी शक्ति को दिखायेंगे।