Bhagalpur: गार्ड की सूझबूझ से बैंक लूट की कोशिश विफल हो गई। जबकि पुलिस ने पुस्तैदी के साथ एक लूटेरा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कहलगांव के ब्लॉक रोड के शीतल नगर स्थित केनरा बैंक की है। जानकारी अनुसार शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब दो नकाबपोश अपराधी हथियार लेकर केनरा बैंक के कहलगांव शाखा में धुस गए। और सीधे बैंक मैनेजर विक्रम कुमार के चैंबर में चले गए। वहां ब्रांच मैनेजर के साथ पीओ दीपक भी थे। अपराधियों ने पीओ दीपक के कनपटी पर हथियार सटा दी। इस बीच चैंबर के बगल में मौजूद गार्ड कुंदन कुमार सिन्हा की नजर लूटेरो पर पड़ गई। उसने सूझबूझ से काम लेते हुए बैंक के अंदर ही हवाई फायरिंग कर दी।
गार्ड द्वारा की गई फायरिंग से बदमाश घबरा गये और आनन-फानन में बैंक के अंदर ही फायरिंग करते हुए भागने लगे। बताया जा रहा है कि बाइक पर 4 से 5 की संख्या में अपराधी आए थे। घटना कहलगांव अनुमंडल कार्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर ही घटी है। डीएसपी कार्यालय के बेहद करीब हुई इस घटना से अब ऐसा लगने लगा है कि पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से खत्म हो चुका है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और सभी चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। इस दौरान सभी थानों को अलर्ट किया गया। जिसके बाद घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा व्यक्ति नदी में छलांग लगाकर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद हुआ है.
अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं कहलगांव, रसलपुर, आमडंडा, एनटीपीसी व घोघा पुलिस पकड़े गए अपराधी से घोघा थाना में पूछताछ कर रही है. बता दें कि स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस को देखकर भाग रहे अपराधी को उन्होंने पकड़ा. जबकि पुलिस दावा कर रही है कि इसे पुलिस ने पकड़ा है.