Ramgarh: पुलिस ने नक्सली संगठन टीपीसी के चार सदस्यो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, तीन गोली सहित दो बाइक और मोबाईल सेट जब्त किए गए है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से लेवी के रूप में वसूली गई 2.80 लाख रूपए बरामद किए गए है।
रामगढ़ के एसपी पियूष पांडेय ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली संगठन के चार सदस्यो को पकड़ा गया है।समें लातेहार जिले के बनपुर गांव निवासी नवनीत कुमार, रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत इचापीरी गांव निवासी महेंद्र गंझू, हफुआ गांव निवासी शाहइमाम अंसारी और वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के परेज निवासी पवन राणा शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि रामगढ़ जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर कोयला व्यवसाईयों को नक्सलियों ने निशाना बनाया था। 23 जनवरी को पतरातू सरैया टोला जयनगर निवासी कोयला व्यवसाई गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पर गोली चली थी। इससे पहले 10 जनवरी को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में कोयला व्यवसाई नेपाल यादव पर जानलेवा हमला हुआ था। पीयूष पांडे ने बताया कि इन नक्सलियों ने कई जिलों में अपना आतंक फैला रखा था। रामगढ़ जिले के अलावा चतरा और लातेहार जिले में भी लेवी वसूलने के लिए इन लोगों ने व्यवसायियों पर जानलेवा हमला किया है। कई जिलों में इनके अपराधिक इतिहास दर्ज हैं।