Ranchi: संताल में 1000 करोड़ रूपया के अवैध खनन मामले की की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) अब साहिबगंज एसपी से पूछताछ के लिए जल्द ही समन भेजेगी । गौरतलब हैं कि इस मामले में ईडी ने सोमवार को साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से करीब आठ घंटे से अधिक पूछताछ की थी।
पूछताछ के दौरान डीसी ने अवैध खनन के मामले एसपी, डीएसपी और डीएमओ को जवाबदेह बताया है । और इस मामले मे अपने को निर्दोष बता कर ईमानदारी का चोला पहनने की कोशिश कर चलते बने। ईडी इस मामले में पहले ही डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ कर चुकी है और डीएसपी को समन जारी किया था ।साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में एसपी और दूसरे पुलिस अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। अब एसपी से पूछताछ तय मानी जा रही है।इस सम्बन्ध में ई डी ने तैयारी आरम्भ कर दी है।
डीसी ने कहा एसपी ही दे पायेंगे जवाब
गंगा नदी के रास्ते नाव से अवैध तरीके से परिवहन के मामले में एसपी की भूमिका पर डीसी ने ईडी को कई जानकारियां दी है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने डीसी से पूछा कि अवैध तरीके से परिचालन करता नाव पकड़ा गया था। इस अवैध खेल में दाहू यादव का नाम सामने आया था।लेकिन दाहू यादव को आरोपी नहीं बनाया गया ।
इसके जवाब में डीसी ने कहा कि इस मामले में साहिबगंज एसपी को कार्रवाई करनी चाहिए थी ।एसपी ने कार्रवाई क्यों नहीं की, इसका जवाब एसपी ही दे पाएंगे। वहीं पुलिस अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए डीसी ने कहा कि अवैध खनन नहीं रोक पाने के कारण डीएसपी राजेंद्र दुबे को भी शोकॉज किया था. लेकिन साहिबगंज पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।