देवघर की इस भूमि के कंकर-कंकर में शंकर का वास है
Deoghar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देवघर के जसीडीह के इफको ग्राउंड में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। इस सरकार में राज्य में लूट मची है। शाह ने लोगों से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
शाह ने अपने भाषण की शुरुआत ‘जय जोहार’ के साथ की। उन्होंने कहा कि देवघर की इस भूमि के कंकर-कंकर में शंकर का वास है। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा और कहा- यहां आदिवासी बेटियों की निर्मम हत्या हो रही है और आप (हेमंत) ‘वोट बैंक’ की राजनीति कर रहे हो। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए राज्य में आदिवासी महिलाओं से शादी कर जमीन हड़प रहे हैं ।उन्होने झारखंड सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा की देश में झारखंड सरकार सबसे भ्रष्ट है ।यहां भ्रष्टचार, अनियमितताऔर राजस्व की लूट मची हुई है।
अमित शाह ने दावा किया कि हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में रहने के दौरान झारखंड में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण ‘आदिवासी’ आबादी का प्रतिशत कम हुआ है।उन्होने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ के कारण आदिवासियों की आबादी 35 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत हो गई है। वोट बैंक के लालच में यहां घुसपैठिए घुसाए जा रहे हैं, वो आदिवासियों की जमीन हथिया रहे हैं ।बच्चियों पर अत्याचार कर रहे हैं और हेमंत बाबू, मुस्कराते हुए यह सब देख रहे हैं।इस क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है। चुनाव आ रहे हैं ।जनता खुद हिसाब कर देगी।
‘झारखंड में सभी लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी’
अमित शाह ने आगे कहा- हेमंत सोरेन सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है। कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है तो हाथ से करप्शन करता है लेकिन यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है। संसाधनों को लूटा जा रहा है। लोग राज्य में इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे क्योंकि यह ‘विकास की आकांक्षाओं’ को पूरा करने में विफल रही, जिसके लिए अलग राज्य बनाया गया था। शाह ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विकास चाहिए तो 2024 में कमल खिलाएं। इस बार लोकसभा के चुनाव में सभी सीट भाजपा की झोली में लाने का संकल्प लें। कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि यह संथाल की भूमि आजादी का इतिहास लिखने वाली धरती है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने रखी 450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी
केंद्रीय गृह मंत्री ने देवघर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया संयंत्र और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) की टाउनशिप की आधारशिला रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था। संयंत्र की आधारशिला रखते हुए शाह ने कहा, नैनो यूरिया से किसानों को फायदा होगा और इसे पहले ही पांच देशों को निर्यात किया जा रहा है।
नैनो यूरिया फसल उत्पादकता, मृदा स्वास्थ्य और उपज की पोषण गुणवत्ता में सुधार करता है और इसका उद्देश्य पारंपरिक यूरिया के असंतुलित और अत्यधिक उपयोग का समाधान करना है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि संयंत्र अगले साल दिसंबर में चालू होने वाला है। अवस्थी ने कहा कि संयंत्र का निर्माण 300 करोड़ रुपये की लागत से और टाउनशिप का निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
इससे पूर्व अमित शाह ने देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सपत्नीक षोडशोपचार विधि से पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। मंदिर के पुरोहितों ने बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करवायी। इस मौके पर झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने उन्हें मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया।अमित शाह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मैहर गार्डेन पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्वाह्न 11:45 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट उतरे। एयरपोर्ट पर राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, देवघर के विधायक नारायण दास, संथाल परगना के उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट एवं वरीय जनप्रतिनिधियों ने भी अमित शाह का स्वागत किया।