कोडरमा। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई कृषि बिल किसानों को और अधिक सशक्त बनाएगी। इस बिल से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। वही किसान ही देश की अन्नदाता है। इस बिल से किसान को काफी फायदा होगा। उन्हें बिल के जरिए अपनी उपज को बेचने के लिए खुला मंडी प्राप्त होगा। किसान देश के किसी भी मंडी में बिना कोई रोक-टोक के अपने उपज को अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे। जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। साथ ही उन्हें बिचौलियों का शिकार नहीं होना पड़ेगा ।
मौके पर उन्होंने बिल को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे विरोध के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियां किसानों को बिल के प्रति दिग्भ्रमित करने में लगी हैं। वे नहीं चाहते हैं कि देश के किसान आगे बढ़े व उन्हें तरक्की के अवसर मिले। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास का सिर्फ नारा ही नहीं बल्कि उसे क्रियान्वित करने का कार्य कर रही है। इसी के तहत किसानों के लिए सरकार द्वारा कृषि विधेयक को कानूनी रूप दिया गया है।