अररिया। नगर थाना पुलिस और डीआइयू की टीम ने सीमेंट ढोने वाली टैंक लॉरी में गुप्त रूप से बने चैंबर से डेढ़ करोड़ रुपैये मूल्य के भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने टैंक लॉरी के चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस और डीआईयू की यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना पर को गई। टैंकलॉरी से एक हजार 589 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।एक सौ से अधिक पैकेट में गांजा एक,दो,तीन,चार,पांच और 20किलोग्राम का बना हुआ मिला है।बरामद किये गये गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ रुपैया से अधिक की बताई जाती है।
अररिया नगर थाना पुलिस और डीआईयू के संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैंक लॉरी में चैंबर बनाकर भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है।जिसके बाद पुलिस और डीआईयू की टीम ने इसकी खोजबीन शुरू की तो टैंक लॉरी एनएच 57 के किनारे एक ढाबा के पास खड़ी मिली। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम को सूचना मिली थी कि एक सीमेंट को ले जाने वाले टैंक लॉरी में अवैध नशीला पदार्थ है। इसी को लेकर पुलिस की टीम ने शुक्रवार की देर शाम छापामारी कर कुसियारगांव के पास सड़क के किनारे ढाबा के पास खड़ी एनएल डी 28, 9358 नंबर की टैंक लौरी गाड़ी को जब्त किया। जिसे जब्त करने के बाद नगर थाना लाया गया।
चालक से पूछताछ पर पता चला कि इसके अंदर कोई नशीला पदार्थ रखा हुआ है। पुलिस ने इस टैंकर की तलाशी ली तो अंदर सैकड़ों पैक किए हुए पैकेट मिले। जब उन्हें खोला गया तो उसमें गांजा मिला। काफी मुश्किलों के बाद टैंक के छत पर लगे ढक्कन से पुलिसकर्मी अंदर गए और उन पैकेटों को निकालने का काम करने लगे। जब सारे पैकेट बाहर निकाले गए तो तकरीबन एक सौ से ज्यादा मिले।
गांजा को एक, दो, तीन, चार, पांच और 20 किलो में पैक किया गया था। जब बरामद पैकेटों का वजन किया गया तो उसमें 1589 किलोग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत बाजार के अनुसार डेढ़ करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है। यह बरामदगी अभी तक जिले की सबसे बड़ी बरामदगी है। इसको लेकर पुलिस की टीम काफी सुकून महसूस कर रही है।